नोएडा हवाई अड्डे के पहले चरण के लिए लगे हैं 2600 से अधिक श्रमिक एवं 400 से अधिक मशीनें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

नोएडा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का काम समय पर पूरा करने के लिए 2600से अधिक मजदूरों और 400 से अधिक मशीनों का लगाया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (एजी) की सहायक कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर गौतम बुद्ध नगर के जेवर में यह ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा विकसित कर रही है।

वाईआईएपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ ने कहा कि हवाईअड्डे पर टर्मिनल एवं रनवे निर्माण का काम चालू हो गया है। क्रिस्टोफ ने कहा कि हवाईअड्डे का निर्माण प्रगति पर है और समय पर पूरा होने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि यह हवाईअड्डा चार चरणों में पूरा होना है। काम पूरा होने पर यह भारत का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बन जाएगा, जो 5,000 वर्ग हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा।

इस परियोजना के सीओओ किरण जैन ने कहा कि पहला चरण 1,300 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा और यह अगले वर्ष के अंत तक तैयार हो जाने की उम्मीदहै। जैन ने कहा कि पहले चरण के पूरा होने पर 3,900 मीटर लंबा रनवे और एक टर्मिनल बिल्डिंग होगी और साल में करीब 1.2 करोड यात्रियों की आवाजाही हो सकेगी।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर