केरल में कोरोना वायरस के सात हजार से ज्यादा मामले, 29 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को 7,007 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 29 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले 5,02,719 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,771 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 7252 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,22,410 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 64,192 नमूनों की जांच की गई है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,911 नए मामले

अबतक कुल 52,49,865 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। राज्य में संक्रमित होने की दर 10.91 प्रतिशत है। मंत्री ने बताया कि नए मामलों में से 86 राज्य के बाहर के हैं, जबकि 6152 लोग संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 717 लोगों को संक्रमण कहां से हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। शैलजा ने बताया कि संक्रमितों में 52 स्वास्थ्य कर्मी भी हैं। राज्य में 78,420 मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा