भारत-चीन के बीच छह करोड़ रुपये से अधिक का कोराबार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2018

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे के रास्ते भारत और चीन के बीच इस साल 6.55 करोड़ रुपये से अधिक का सीमा व्यापार हुआ है। व्यापार अधिकारी पी एस कुटियाल ने धारचुला से ‘पीटीआई’ को फोन पर बताया कि दोनों देशों के बीच सीमा के रास्ते इस साल 6.55 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। इसमें भारतीय व्यापारियों ने चीन से 5.59 करोड़ रुपये का आयात किया। इसी तरह भारत से निर्यात 96.5 लाख रुपये का रहा। कारोबार किया। दोनों देशों के बीच इस रास्ते से सीमा व्यापार पश्चिमी तिब्बत क्षेत्र में स्थित ताकलाकोट मार्ट (बाजार) में जून से अक्टूबर के बीच होता है। 

व्यापार अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भारत की ओर से 70 व्यापारी और 174 सहायक व्यापार के सलसिले में चीन के ताकलाकोट मार्ट गए थे। भारत और तिब्बत के व्यापारियों के बीच व्यापार का यह सदियों पुराना रास्ता है। 1962 की लड़ाई के बाद यह मार्ग बंद हो गया था। पर सीमावर्ती गावों में व्यापार और बाजार को प्रोत्साहित करने के लिए इसे 1992 में पुन: खोला गया। भारतीय व्यापारी ज्यादातर चाय, काफी, गुड़, चीनी की कैंडी, तंबाकू के उत्पाद, प्रसाधन सामग्री का निर्यात करते हैं और वहां से तिब्बती ऊन, सिल वस्त्र, जूते और सीमेंट आदि का आयात करते हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana