वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर भारतीय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2018

नयी दिल्ली। एक अध्ययन के अनुसार भारत में पांच में से तीन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन चार में से केवल एक चालक ने ही स्वीकार किया है कि वे कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। यह अध्ययन जापानी वाहन कंपनी निसान ने किया है। इसके अनुसार वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों की संख्या उत्तर भारत में सबसे अधिक62 प्रतिशत है। वहीं दक्षिण में यह आंकड़ा 52 प्रतिशत है।

 

तय गति सीमा से ​अधिक तेजी से वाहन चलाने के मामले में केरल सबसेऊ पर माना गया है। अध्ययन के अनुसार केरल में 60 प्रतिशत लोगों ने माना किया वे तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाते हैं। दिल्ली में इस तरह की गलती करने वाले 51 प्रतिशत व पंजाब में 28 प्रतिशत है।

 

निसान ने यह अध्ययन भारत के 20 राज्यों में दिसंबर जनवरी के दौरान किया। यह सर्वे 2,199 लोगों की राय पर आधारित है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पांच में से तीन चालकों ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात स्वीकारी है जो कि‘ गंभीर खतरे’ का संकेत है।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान