अधिकतर सीएफओ अर्थव्यवस्था को लेकर आशावान: सर्वेक्षण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2016

भारत की विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मध्यम अवधि और दीर्घकालिक अवधि में देश की आर्थिक स्थिति को लेकर आशान्वित हैं। सलाहकार कंपनी डेलोइटे द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि वैश्विक चुनौतियों के बीच मजबूत आर्थिक प्रदर्शन, मौजूदा सुधार, राजकोषीय अनुशासन और कुशल मौद्रिक नीति एक सकारात्मक परिदृश्य का निर्माण कर रहे हैं।

 

सर्वेक्षण में शामिल 90 प्रतिशत सीएफओ मध्यम अवधि और 94 प्रतिशत दीर्घावधि ने देश की अर्थव्यवस्था के प्रति विश्वास जताया है। इस सर्वेक्षण में छोटी और बड़ी कंपनियों के 300 से ज्यादा सीएफओ शामिल थे। इन कंपनियों में 500 करोड़ से 2,500 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली कंपनियां शामिल हैं और इनके यहां कर्मचारियों का आधार 500 से 20,000 है।

 

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)