बेटे की मोबाइल की लत से परेशान मां ने खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2025

झांसी जिले में 38 वर्षीय महिला ने अपने किशोर बेटे की स्मार्टफोन की लत से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना रक्सा थाना क्षेत्र में हुई और मृतका की पहचान शीला देवी के तौर पर हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शीला देवी ने अपने 13 वर्षीय बेटे की मोबाइल गेम और टेलीविजन की लत से परेशान होकर किराए के मकान के एक कमरे में मंगलवार रात को फंदा लगा लिया।

उन्होंने बताया कि शीला को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, एक निजी बैंक में कर्मचारी रवींद्र प्रताप सिंह की पत्नी शीला अपने बेटे को बार-बार ‘स्क्रीन टाइम’ कम करने और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहती थीं।

अधिकारियों ने बताया कि उनके लगातर टोकने के बावजूद लड़का मोबाइल का बेतहाशा इस्तेमाल करता रहा। थाना प्रभारी (एसएचओ) रूपेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि महिला ने अपने बेटे के मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से तंग आकर यह कदम उठाया। उन्होंने कहा, परिवार की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

अंगूर खट्टे हैं, Jairam Ramesh पर Piyush Goyal का तंज, पूछा- China को क्यों पहुंचा रहे थे फायदा?

Aloe Vera Peel Mask: अपनी Daily Skin Care Routine में शामिल करें Aloe Vera Peel, चेहरे पर दिखेगा जादुई निखार

भारत से गद्दारी, 850 एकड़ की जमीन बांग्लादेश ने चीन के ड्रोन प्लांट के लिए दी!

Rohit Sharma का T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, Ireland के Paul Stirling बने नए किंग