मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में पेश किया उच्च प्रोटीनयुक्त दूध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2025

मदर डेयरी ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में देश की प्रोटीन की कमी वाली आबादी को लक्षित करते हुए 70 रुपये प्रति लीटर की कीमत वाला प्रोटीन युक्त दूध उत्पाद ‘प्रोमिल्क’ पेश किया है।

नए गाय के दूध के उत्पाद में प्रति लीटर 40 ग्राम प्रोटीन, चार प्रतिशत वसा और 11.5 प्रतिशत ठोस-वसा-नहीं (एसएनएफ) है, और यह विटामिन ए और डी से भरपूर है। यह बृहस्पतिवार से ऑफलाइन और ऑनलाइन खुदरा दुकानों के माध्यम से 500 मिली और एक लीटर की पैकेजिंग में उपलब्ध होगा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि उत्पाद का उद्देश्य पोषण संबंधी चुनौतियों का समाधान करना है। पेशकश के मौके पर एक आयोजन के दौरान बंदलिश ने कहा, ‘‘प्रोटीन, संतुलित आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’

प्रोमिल्क, मानक दूध की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक प्रोटीन प्रदान करता है, जो परिचित स्वाद को बनाए रखते हुए एक सुविधाजनक पोषण समाधान प्रदान करता है।

कंपनी का प्रारंभिक लक्ष्य प्रतिदिन 50,000 लीटर का है और शुरुआती बाजार प्रतिक्रिया के आधार पर दिल्ली-एनसीआर से आगे विस्तार करने की योजना है। मदर डेयरी तीन महीने के भीतर दही और पनीर जैसे अतिरिक्त प्रो रेंज उत्पाद भी पेश करने का इरादा रखती है।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की अनुषंगी कंपनी मदर डेयरी 12 राज्यों के 10 लाख किसानों से दूध एकत्र करती है और देश भर में चार लाख खुदरा दुकानों का संचालन करती है।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार