Mastiii 4 का ट्रेलर विवादों में, सोशल मीडिया पर छिड़ी 'चीप' कॉमेडी बनाम 'मजेदार वापसी' की जंग

By एकता | Nov 05, 2025

लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'मस्ती' की चौथी किस्त, 'मस्ती 4' का ट्रेलर 4 नवंबर को रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों ने फिल्म के कंटेंट और एडल्ट ह्यूमर की प्रकृति पर तीखे सवाल उठाए हैं, जिससे एक जबरदस्त ऑनलाइन बहस छिड़ गई है।


ट्रेलर रिलीज के बाद से, दर्शकों का एक बड़ा वर्ग ट्रेलर में दिखाए गए टोन और कॉमेडी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहा है। कई यूजर्स ने इसे 'चीप', 'वल्गर' और 'घटिया ह्यूमर' बताया है। यह चर्चा तब और तेज हुई जब एक महिला दर्शक ने एक्स पर फिल्म मेकर्स की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए पोस्ट किया, 'ऐसी फिल्में करने के बाद वे अपने घर की औरतों का सामना कैसे करते हैं, आपको कभी पता नहीं चलेगा।' इस टिप्पणी ने महिलाओं के चित्रण से जुड़े आरोपों को हवा दी।


वहीं, दूसरी ओर, फ्रैंचाइजी के पुराने प्रशंसकों के एक वर्ग ने ट्रेलर को मजेदार बताया और इस पॉपुलर कॉमेडी सीरीज की वापसी का दिल खोलकर स्वागत किया है।



इसे भी पढ़ें: Madhuri Dixit Canada Tour | कनाडा टूर पर माधुरी दीक्षित की मनमानी, देरी और खराब आयोजन से फैंस नाराज


डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब

इन गंभीर चिंताओं पर डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने सीधे सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब दिया। उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे पूरी फिल्म देखने से पहले कोई अंतिम राय न बनाएं। महिला दर्शक की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जवेरी ने लिखा, 'मैम प्लीज फिल्म जरूर देखें। आपको अच्छा सरप्राइज हो सकता है। औरतों का रोल और POV (Point of View) बहुत मजबूत होता है।'


कास्ट और रिलीज डेट

मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित 'मस्ती 4' में फ्रैंचाइजी के मूल कलाकार विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख के साथ-साथ नरगिस फाखरी, अरशद वारसी और तुषार कपूर जैसे नए चेहरे शामिल हैं। इनके अलावा, फिल्म में रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एलनाज नोरौजी, शाद रंधावा, निशांत सिंह मलकानी और नतालिया जानोसजेक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो कि 2004 में शुरू हुई इस लंबी फ्रैंचाइजी की चौथी कड़ी है।

 

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस तब्बू ने शादी पर तोड़ी चुप्पी! बोरिंग है ये सवाल! अभिनेत्री ने बेबाकी से बताया क्यों नहीं की शादी


पिछली फिल्मों का प्रदर्शन

इस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्में, 'मस्ती', 'ग्रैंड मस्ती', और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' को कमर्शियल सफलता मिली थी, हालांकि तीसरी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' ऑनलाइन लीक होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

प्रमुख खबरें

Nitish Kumar Hijab Controversy | नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के सपोर्ट में दिए बयान पर संजय निषाद की सफाई, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हुई हमलावर

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari

Punjab Election Result 2025 Highlights | पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में ‘आप’ को बढ़त, मतगणना जारी