Madhya Pradesh : कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में एक और चीता छोड़ा गया, अब जंगल में कुल सात चीते

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2023

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के जंगल में स्वछंद विचरण के लिए एक और चीते को बड़े बाड़े से छोड़ दिया गया है। इसके साथ ही यहां के जंगलों में अब तक कुल सात चीते छोड़े जा चुके हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केएनपी के वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका से लाई गई तीन से चार साल की मादा चीता नीरवा को रविवार शाम को केएनपी के बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ दिया गया।’’

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh: लाल चंदन के लट्ठे चोरी करने के मामलें में आठ लोग गिरफ्तार

वर्मा ने कहा कि इसी के साथ केएनपी के जंगलों में अब तक छोड़े गए चीतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। उन्होंने बताया कि अब भी केएनपी में बड़े बाड़ों में 10 चीते हैं। अधिकारी ने बताया कि इन 10 चीतों को जंगल में छोड़ने के बारे में निर्णय केंद्र द्वारा गठित संचालन समिति द्वारा लिया जाएगा। समिति के सदस्यों का मंगलवार को केएनपी का दौरा करने का कार्यक्रम है।

प्रमुख खबरें

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी