Andhra Pradesh: लाल चंदन के लट्ठे चोरी करने के मामलें में आठ लोग गिरफ्तार

red sandalwood
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वाहनों को तलाशी के लिए रोका जा रहा था तथी बेंगलुरु जा रही दो कारों की तलाश के दौरान उसमें से ‘‘ पुलिस को लाल चंदन के 16 लट्ठे मिले।’’

चित्तूर। आंध्र प्रदेश पुलिस ने चित्तूर जिले में सोमवार को आधा टन वजन के लाल चंदन के 16 लट्ठे जब्त किए गए और इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। दो वाहन भी जब्त किए गए हैं। तिरुपति शेषचलम वन से लाल चंदन के लट्ठे अवैध रूप से ले जाने की सूचना मिलने पर बंगरूपालय पुलिस ने महासमुद्रम टोल गेट के चित्तूर-पालमनेर मार्ग पर निगरानी शुरू की। पुलिस की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वाहनों को तलाशी के लिए रोका जा रहा था तथी बेंगलुरु जा रही दो कारों की तलाश के दौरान उसमें से ‘‘ पुलिस को लाल चंदन के 16 लट्ठे मिले।’’

इसे भी पढ़ें: Delhi Girl Murder: केजरीवाल ने घटना को बताया दुखद, बोले- LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी, कुछ कीजिए

पुलिस ने कर्नाटक के कट्टीजेनहल्ली के इमरान की पहचान मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर की है, जो अभी फरार है। हालांकि पुलिस कर्नाटक और तमिलनाडु के आठ लोगों अब्दुल रहिमन (26), के. महेंद्रन (35), आर. कलियप्पन (42), पी. महादेवन (36), जी. सिवन (45), आर. चिन्ना थम्बी (62), एम. शिव शंकर (30) और के. रवि (36) को पकड़ने में कामयाब रही। इमरान के अलावा, तमिलनाडु के पांच और आरोपी वेंकटेश, सुंदरमूर्ति, वसीम, वेदी और दुरई फरार भी हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़