मप्र-छग में कोरोना लॉकडाउन के बाद भी जियो ग्राहक जोड़ने में कामयाब

By दिनेश शुक्ल | Jul 27, 2020

भोपाल।  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के अप्रैल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक मप्र-छग सर्किल में रिलायंस जियो का दबदबा कायम है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 3.06 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर है। जियो ने अप्रैल में 1.71 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। कोरोना और लॉकडाउन में भी बेहतरीन सर्विस देने के कारण जियो ग्राहकों को जोड़ने में कामयाब रही है। लॉकडाउन के दौरान जियो ने पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ ग्राहकों को सेवा दी। ट्राई के मुताबिक अप्रैल में वोडाफोन आइडिया के 1.98 लाख ग्राहक घटे हैं। वोडाफोन आइडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में ग्राहक 2.38 करोड़ से घटकर 2.36 करोड़ रह गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: गडकरी की अपील, महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने में सरकार का साथ दे उद्योग जगत

इस दौरान एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों में भी कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में एयरटेल के ग्राहक 3.18 लाख घटे। एयरटेल के ग्राहक 1.44 करोड़ से घटकर 1.41 करोड़ रह गए हैं। वहीं सरकारी कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 63.7 लाख रही। ट्राई के अप्रैल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सर्किल में कुल 7.48 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में कुल ग्राहकों की संख्या में 3.36 लाख की गिरावट देखी गई है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के टेलीकॉम मार्केट में जियो 41 फीसदी हिस्से के साथ पहले स्थान पर है। वहीं वोडाफोन आइडिया 31.6 फीसदी के साथ दूसरे, एयरटेल 18.9 फीसदी के साथ तीसरे और बीएसएनएल 8.5 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है। अप्रैल के महीने में पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 114.9 करोड़ रही। पूरे देश में रिलायंस जियो के 38.9 करोड़ ग्राहक, एयरटेल के 32.2 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 31.4 करोड़ और बीएसएनल के 11.9 करोड़ ग्राहक हैं।


प्रमुख खबरें

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी