होशंगाबाद के पास LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, लोगों में फैली दहशत, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में होशंगाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग पर तवा नदी के पुल पर रसोई गैस (एलपीजी) के सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात आग लग गयी। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बाबई पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आशीष पंवार ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लगभग एक से दो बजे के बीच बाबई कस्बे के पास तवा नदी के पुल पर हुई। सिलेंडर फटने और आग लगने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल के ICU खंड में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए तीन मरीजों की मौत 

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुल के दोनों और यातायात रोक दिया गया और तीन दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ट्रक में लगभग 300 से अधिक एलपीजी सिलेंडर भरे हुए थे। सिलेंडरों की सही संख्या तेल कंपनी के अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल सकेगी। पंवार ने बताया कि ट्रक के चालक और क्लीनर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना