महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल के ICU खंड में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए तीन मरीजों की मौत

Maharashtra hospital fire

कोल्हापुर के छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल के ‘आईसीयू खंड’ में सोमवार सुबह शॉट-सर्किट होने की वजह से आग लग गई। कोल्हापुर जिले में इस सरकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आग के समय कितने मरीज वहां भर्ती थे।

पुणे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में सोमवार को एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू खंड के एक हिस्से में आग लग गई। आग से प्रभावित क्षेत्र से 15 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन उनमें से तीन मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण बाद में मौत हो गयी।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन मौतों का आग की घटना से कोई संबंध नहीं है और मरीज की स्थिति पहले से ही गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। कोल्हापुर के छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल के ‘आईसीयू खंड’ में सोमवार सुबह शॉट-सर्किट होने की वजह से आग लग गई। कोल्हापुर जिले में इस सरकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आग के समय कितने मरीज वहां भर्ती थे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,921 नए मामले, 180 और मरीजों की मौत

बाद में आग पर काबू पा लिया गया। अस्पताल के डीन डॉ. चंद्रकांत म्हासे ने बताया कि कोल्हापुर के छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल के ‘आईसीयू खंड’ में सोमवार सुबह शॉट-सर्किट होने की वजह से आग लग गई। उन्होंने कहा, ‘‘ सभी 15 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल बाडे ने बताया, ‘‘आग के बाद आईसीयू खंड से निकाले गए 15 मरीजों में से बेहद गंभीर तीन मरीजों की बाद में मौत हो गयी।’’ उन्होंने कहा कि इन मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया था और अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद से उनकी स्थिति बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने कहा कि आग की घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति बनायी गयी है। जांच समिति में सात सदस्य होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़