मप्र: भोपाल के बाहरी इलाके में विश्वविद्यालय परिसर में छात्र पर जंगली जानवर का हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2025

भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के परिसर में एक जंगली जानवर ने एक छात्र पर पंजे से हमला कर घायल कर दिया। बाद में घटनास्थल के पास बाघ के शावक और अन्य जंगली जानवरों के पैरों के निशान पाए गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भोपाल के वन मंडलाधिकारी लोकप्रिय भारती ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे कलियासोत बांध के पास विश्वविद्यालय परिसर में हुए इस हमले में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र मोहम्मद बोरा के बाएं पैर में लगभग आधा इंच का घाव हो गया है।

भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘हमने इलाके में एक बाघ शावक, लकड़बग्घे सहित अन्य जंगली जानवरों के पैरों के निशान देखे हैं। हालांकि, यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि छात्र पर हमला बाघ शावक ने ही किया।’’

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने इलाके और उसके आसपास 12 कैमरे लगाए हैं और पिछले दो दिनों के फुटेज की जांच की है। उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमें शावक दिखाई नहीं दिया है।

प्रमुख खबरें

बापू की भावनाओं पर कौन सी ताकत पड़ गई भारी? PM मोदी ने इतिहास की ऐसी-ऐसी परतें खोलीं, पूरी संसद बजाने लगी तालियां

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी