हालातों का धोनी को बखूबी होता है पता, गिलेस्पी बोले- भारत के लिए MS हैं महत्वपूर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

एडीलेड। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जासन गिलेस्पी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को बखूबी पता है कि मैच हालात के अनुरूप कैसे खेलना है और यही वजह है कि वह भारत के लिये अभी भी काफी उपयोगी हैं। धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया। भारत और आस्ट्रेलिया फिलहाल श्रृंखला में 1–1 से बराबरी पर हैं। गिलेस्पी ने कहा कि भारत को धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से अधिक समय से मिल रहा है। वे अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। वे जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला। सिडनी में उसकी पारी धीमी थी लेकिन समझना चाहिये कि क्यो। वह हालात के अनुरूप खेल रहा था।

इसे भी पढ़ें : धोनी का प्रदर्शन शानदार, कार्तिक बोले- टीम चाहती है मैं छठे नंबर पर आकर खत्म करूं मैच 

उन्होंने कहा कि निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना कठिन होता है। एडीलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेला। वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुका है और उसे पता है कि अलग अलग हालात में कैसे खेलना है। गिलेस्पी ने विराट कोहली के शतक को शानदार बताते हुए कहा कि वह कोहली की शानदार पारी थी। कोहली बेहतरीन खिलाड़ी है और अलग ही तरह का बल्लेबाज है। उसके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर से 50 कम पारियों में 39 शतक और 10000 से अधिक रन। उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि तेंदुलकर कितना उम्दा क्रिकेट था। कोहली इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।

प्रमुख खबरें

AstraZeneca ने टीके की सुरक्षा पर सवाल उठने के बाद लिया बड़ा फैसला, दुनिया भर से वापस मंगाई कोविड वैक्सीन

World Thalassemia Day 2024: हर साल 08 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड थैलेसीमिया डे, जानिए इतिहास और महत्व

हैदराबाद में भारी बारिश से आई तबाही, दिवार गिरी, बच्चे समेत सात की हुई मौत

Eknath Shinde ने जताया विश्वास, कहा मतदाता काम करने वालों को ही चुनेंगे