कैप्टन कूल के ट्विटर अकाउंट से क्यों हटा ब्लू टिक ? स्ट्रॉबेरी को लेकर किया था आखिरी ट्वीट

By अनुराग गुप्ता | Aug 06, 2021

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। आपको बता दें कि कैप्टन कूल के नाम से जाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर पर 8.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि वह खुद गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, बीसीसीआई समेत 32 अकाउंट को फॉलो करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की इस पारी के कायल हो गए थे राहुल द्रविड़ 

क्यों हटा ब्लू टिक ?

कैप्टन कूल के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हट गया है ? यह सवाल अपने आप में काफी अहम है। ऐसे में हम आपको बता दें कि उन्होंने आखिरी बार 8 जनवरी को ट्वीट किया था और वह काफी कम एक्टिव रहते हैं। जिसकी वजह से ट्विटर ने उनके अकाउंट से ब्लू टिक वापस ले लिया। हालांकि अभी तक पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।


भले ही कैप्टन कूल ट्विटर पर एक्टिव कम रहते हो लेकिन आए दिन उनके नाम का हैशटैग ट्रेंड करता रहता है। भारतीय क्रिकेट टीम को अलविदा कहने के बाद भी उनके नाम की चर्चा जोरो-शोरो से होती है। कभी वो फॉर्म हाउस में स्ट्रॉबेरी उगाते हुए देखे जाते हैं तो कभी अभिनेता रणबीर सिंह के साथ फुटबॉल खेलते हुए दिखाई देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, एमएस धोनी जल्‍द रखेंगे कोचिंग की दुनिया में कदम 

हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी अपने हेयर स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। रणबीर सिंह की मुलाकात के बाद उन्होंने हेयर स्टाइल बदला था जिसके बाद काफी मीम भी बने थे।

प्रमुख खबरें

Digital Arrest : पीड़ितों को मुआवजा देने पर विचार करने के लिए हितधारकों की बैठक आयोजित करने का केंद्र को निर्देश

Punjab में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतगणना शुरू

Goa Nightclub Fire | दिल्ली पहुंचते ही लूथरा भाइयों के साथ हुआ बड़ा खेल! गोवा ले गयी पुलिस, कोर्ट में करेगी पेश

Maharashtra: किसान ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने का दावा किया; चार साहूकार गिरफ्तार