पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, एमएस धोनी जल्‍द रखेंगे कोचिंग की दुनिया में कदम

MS Dhoni
अंकित सिंह । Jul 24 2021 2:13PM

इसी को लेकर दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है। दानिश कनेरिया ने साफ तौर पर कहा है कि धोनी आने वाले दिनों में कमेंट्री की बजाय कोचिंग करते नजर आएंगे। दानिश कनेरिया ने उस सवाल पर दिया जिसमें उनसे पूछा गया था कि धोनी अपनी दूसरी पारी में कौन सा विकल्प चुनेंगे?

कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध और भारत को दो बाहर विश्व चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने अलग-अलग कामों को लेकर चर्चा में है। महेंद्र सिंह धोनी की इन दिनों तस्वीर उनके फॉर्म ऑफ से जरूर आती है जहां वह खेती किसानी के कामों में खुद को बिजी रख रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर आने वाले दिनों में महेंद्र सिंह धोनी क्या करेंगे? कुछ ऐसा ही सवाल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया से पूछा गया। इसी को लेकर दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है। दानिश कनेरिया ने साफ तौर पर कहा है कि धोनी आने वाले दिनों में कमेंट्री की बजाय कोचिंग करते नजर आएंगे। दानिश कनेरिया ने उस सवाल पर दिया जिसमें उनसे पूछा गया था कि धोनी अपनी दूसरी पारी में कौन सा विकल्प चुनेंगे?

इसे भी पढ़ें: CSK स्टार प्लेयर सुरेश रैना के बाद रवींद्र जडेजा को किया गया ट्रोल, ब्राह्मण-राजपूत से जुड़ा मामला

दानिश कनेरिया ने तो अपना जवाब दिया लेकिन अपने जवाब के पीछे का कारण उन्होंने नहीं बताया। दानिश कनेरिया ने कहा कि मुझे निश्चित रूप से लगता है कि धोनी जल्द ही कोचिंग की दुनिया में कदम रखेंगे और इसी क्षेत्र से वह नई पारी शुरू करेंगे। आपको बता दें कि धोनी पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका से आखिरी मैच हारने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, बड़ा स्कोर नहीं बना पाने से निराश हूं

धोनी आईपीएल के बचे हुए मैचों में नजर आएंगे। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। फिलहाल धोनी की टीम 7 मैचों में 10 अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार विजेता बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं। लेकिन यह बात तो तय है कि वह हमेशा भारतीयों के लिए विजयी कप्तान हैं और रहेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़