CSK में कुछ खामियां हैं और उन्हें... एमएस धोनी ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर भी दिया संकेत

By Kusum | Aug 03, 2025

चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा। पहले ऋतुराज गायकवाड़ और फिर एमएस धोनी ने टीम का नेतृत्व किया लेकिन फिर भी कुछ नहीं बदला। वहीं एमएस धोनी ने अपने ताजा बयान में माना कि उनकी टीम में कुछ खामियां थी, जिन्हें सीएसके ने पहचाना। धोनी ने कहा कि आगामी सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन में उनकी टीम उन खामियों को दूर करने की कोशिश करेगी। 

पिछले सीजन में सीएसके ने अंक तालिका में सबसे नीचे रही। 14 लीग मैचों में सिर्फ 4 में जीत मिली, 10 में हार। 

 वहीं एमएस धोनी ने मैक्सीविजन सुपर स्पेशयलिटी आई हॉस्पिटल्स के उद्धाटन के मौके पर आईपीएल को लेकर बात की। स्पोर्टस्टार ने अपनी रिपोर्ट अनुसार धोनी ने कहा कि, कुछ कमियां थी, जिन्हें हमें दूर करना था। हम अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब मुझे लगता है कि सीएसके का बल्लेबाजी क्रम काफी व्यवस्थित है। गायकवाड़ भी वापस आएंगे तो हम काफी हद तक व्यवस्थित हैं।

एमएस धोनी ने कहा कि, मुझे लगता है कि हम अधिकतर बार ये पता लगाने में सफल रहे हैं कि आखिर क्या गलती हुई। दिसंबर में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होगा, कुछ खामियां हैं और हम उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा, ऐसी योजना बनानी होगी। आपको संसाधनों को बेहतर तरीके से उपयोग करना होगा। हम अधिकतर चीजों को सुलझाने और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।  

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त