Mukesh Ambani Birthday: भारत ही नहीं एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं मुकेश अंबानी, आज मना रहे 68वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Apr 19, 2025

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी आज यानी की 19 अप्रैल को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे हैं। मुकेश अंबानी ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान बनाई है। मुकेश अंबानी को अपनी पारिवारिक छवि, जुनून, कड़ी मेहनत और विचारों के लिए जाना जाता है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस और जियो जैसी पहलों ने भारत में लोगों के जुड़ने, खरीदारी करने और बढ़ने के तरीके में क्रांति लाने का काम किया है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और शिक्षा

यमन में 19 अप्रैल को 1957 को मुकेश अंबानी का जन्म हुआ था। उस दौरान यमन की आबादी सिर्फ 50 लाख थी, जोकि वर्तमान समय में 3 करोड़ 17 लाख से अधिक हो गई है। इनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था। मुकेश अंबानी ने मुंबई में इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फिर उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। लेकिन वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और पिता का बिजनेस में हाथ बंटाने के लिए भारत वापस आ गए। 


पिता की मौत के बाद संभाला बिजनेस

बता दें कि साल 2002 में पिता धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद मुकेश अंबानी ने कारोबार अपने हाथों में ले लिया। फिर साल 2004 में मुकेश और अनिल अंबानी में बिजनेस का बंटवारा हो गया। जिसके बाद मुकेश अंबानी ने ऑयल और कैमिकल कारोबार को आगे बढ़ाया। वह अपने बिजनेस को इतना आगे लेकर जा चुके हैं कि अब उनका सिक्का सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में चलता है।


मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.9% की तेजी के साथ बंद हुआ। जिसकी वजह से चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.81 अरब डॉलर की जबरदस्त तेजी आई। इस तरह से उनकी नेटवर्थ 92.1 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। वर्तमान समय में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं। वह एशिया के पहले बिजनेसमैन हैं, जिनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर तक पहुंची थी।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना