ईरानी ट्राफी : मुकेश की ‘स्विंग’ और सरफराज की शानदार फॉर्म से शेष भारत मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2022

मुकेश कुमार की शानदार ‘स्विंग’ गेंदबाजी से सौराष्ट्र को पहली पारी में 98 रन पर समेटने के बाद शेष भारत ने सरफराज खान के शतक की बदौलत शनिवार को यहां ईरानी ट्राफी मैच के पहले दिन मजबूत शुरूआत की। स्टंप तक सरफराज 126 गेंद में 125 रन बनाकर खेल रहे थे जिससे शेष भारत का स्कोर तीन विकेट पर 205 रन था।

इससे पहले मुकेश (23 रन देकर चार विकेट) की स्विंग के साथ टीम ने युवा कुलदीप सेन (41 रन देकर तीन विकेट) और उमरान मलिक (25 रन देकर तीन विकेट) की मदद से 2019-20 रणजी ट्राफी चैम्पियन सौराष्ट्र को 24.5 ओवर में महज 98 रन पर समेट दिया। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और उनके साथी सुनील जोशी की उपस्थिति में सरफराज ने आकर्षक स्ट्रोक्स लगाये। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के जड़ दिये थे।

शेष भारत का स्कोर तीन विकेट पर 18 रन हो गया था, तब सरफराज ने पारी को संभाला और सौराष्ट्र के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। सरफराज ने हनुमा विहारी (145 गेंद में नाबाद 62 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये नाबाद 185 रन की साझेदारी निभा ली है। सरफराज ने जयदेव उनादकट की गेंदों पर आकर्षक शॉट लगाये। उनादकट ने दो बाउंसर लगाये जिसमें सरफराज ने एक छक्का और एक चौका जमाया।

इस गेंदबाज को फिर बाउंड्री रोकने के लिये क्षेत्ररक्षकों को फैलाना पड़ा। बायें हाथ के स्पिनर धमेंद्र जडेजा पर उन्होंने ‘लेट कट’ से अपना शतक पूरा किया। फिर जडेजा के एक ओवर में उन्होंने तीन चौके जमा दिये। पिच पर अच्छा उछाल था और शुरू में विकेट की नमी का फायदा उठाकर मुकेश ने अपने पहले स्पैल में सौराष्ट्र के खिलाड़ियों को परेशान किया।

सौराष्ट्र के दोनों सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई और स्नेल पटेल के विकेट मुकेश के नाम रहे। हालांकि चेतेश्वर पुजारा (01 रन) का अहम विकेट कुलदीप ने झटका। उमरान मलिक ने 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। सौराष्ट्र के लिये अर्पित वासवडा ने 23 और धमेंद्रसिंह जडेजा ने 28 रन बनाये।

प्रमुख खबरें

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला