बहुस्तरीय विपणन कंपनी के 70 करोड़ रुपये की जमा राशि की निकासी पर रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2019

हैदराबाद। नोएडा स्थित बहुस्तरीय मार्केटिंग कंपनी तथा उसके दो निदेशकों की 70 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा की निकासी पर रोक लगा दी गई है। कंपनी पर जनता के साथ 1,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कंपनी का कामकाज देख रहे प्रभारी हितिक माल्हन से कंपनी के खिलाफ दायर एक मामले के तहत पूछताछ की जा रही हे। कंपनी के खिलाफ यह मामला ‘‘प्राइज चिट्स एण्ड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (बैनिंग) कानून, 1978’ के तहत दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ई-कॉमर्स नीति के नये प्रारूप में पारदर्शिता पर रहेगा जोर: प्रभु

पुलिस के यहां जारी वक्तव्य में कहा गया है कि ईबिज डॉट काम प्रा. लि. एक बहुस्तरीय मार्केटिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 2001 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई। कंपनी के साथ सात लाख प्रतिनिधि उसके सदस्य के तौर पर जुड़े हैं। वक्तव्य में कहा गया है कि कंपनी ने लोगों से जो धोखाधड़ी की है वह राशि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: भारत में E-commerce नीतियों में बदलाव पर वैश्विक कारोबारियों ने जताई चिंता

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार ईबिज का कारोबारी मॉडल पिरामिड की तरह का मॉडल है जिसमें शुरू में जुड़े वाले सदस्य को उसके साथ जुड़ने वाले प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ने पर अधिक कमाई होती है। एक समय ऐसा भी आता है जब नये लोगों को इससे जोड़ना मुश्किल हो जाता है या असंभव हो जाता है।

 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं