मुंबई सायबर सेल ने CBI डायरेक्टर सुबोध जायसवाल को भेजा समन, 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया

By अंकित सिंह | Oct 09, 2021

महाराष्ट्र पुलिस और सीबीआई के बीच तनातनी बढ़ सकती है। दरअसल, मुंबई पुलिस की साइबर सेल की ओर सीबीआई के डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल को नोटिस भेजा है। सुबोध जायसवाल से 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जाहिर सी बात है कि मुंबई पुलिस की तरफ से वो किया गया है, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो।



क्या है मामला? 

दरअसल मुंबई पुलिस ने सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल को स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट का डाटा लीक होने से संबंधित मामले में तलब किया गया है। बाताया जा रहा है कि पुलिस के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर यह डेटा लीक हुआ था। सीबीआई डायरेक्टर को यह समन ई-मेल के जरिए भेजा गया है।  

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana