मुबंई में एक बहुमंजिले भवन में लगी आग, 60 लोग बाहर निकाले गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2019

मुम्बई। मुम्बई की बहुमंजिली व्यावसायिक इमारत में सोमवार को आग लग गयी जिसके बाद 50-60 लोगों को उससे बाहर निकाला गया। एक अग्निश्मन अधिकारी ने यह जानकारी दी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि अंधेरी (वेस्ट) में वीरा देसाई रोड पर 22 मंजिली पेनिनसुला पार्क व्यावसायिक इमारत में दोपहर को आग लग गयी। यह मुम्बई में पिछले नौ दिनों में ऐसी दूसरी घटना है। अधिकारी के अनुसार आग की खबर 12 बजकर 48 मिनट पर मिली। यह दूसरे स्तर की मामूली आग थी। उन्होंने कहा कि यह आग छठे और बारहवें तल के बीच बिजली की पाइप तक सीमित थी। स्थिति नियंत्रण में थी।

इसे भी पढ़ें: मुंबई की पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच लोगों ने की दम घुटने की शिकायत

उन्होंने कहा कि इस भवन की अग्निशमन प्रणाली चालू स्थिति में थी और इससे अग्निशमन विभाग को थोड़े ही समय में आग बुझाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि ऊपरी तलों पर फंसे करीब 50-60 लोग भवन से बाहर निकाले गये। अधिकारी ने बताया कि चार दमकल गाड़ियां, एक त्वरित बचाव वाहन, तीन जंबो टैंकर, दो परिवर्तनशील सीढ़ियां और छह एंबुलेंस आग को बुझाने और लोगों को बचाने के काम में लगाये गये थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी पी एस रहांगडाले ने पीटीआई भाषा को बताया कि आग तीन बजकर 35 मिनट तक पूरी तरह बुझा ली गयी तथा 50-60 लोग बिल्डिंग से बाहर निकाले गये। उन्होंने कहा कि कोई घायल नहीं हुआ। विस्तृत जांच के बाद ही आग की सटीक वजह का पता चल पाएगा।

प्रमुख खबरें

DC vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस की एक और हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से दी मात

Salman Khan firing case: सलमान के दुश्मनों पर बड़ा एक्शन! मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं

आज हम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं...बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए बोले फडणवीस

Iran ने पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की