साकीनाका बलात्कार-हमले की पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले कांस्टेबल को सम्मानित किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2021

मुंबई । मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने साकीनाका बलात्कार और हमले की पीड़िता को बिना समय बर्बाद किए अस्पताल ले जाने वाले पुलिस कांस्टेबल और उसके सहयेागी को मंगलवार को को सम्मानित किया। चौंतीस वर्षीय पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी ओर, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख की ‘अनुचित टिप्पणी’ पर भारत ने जताई निराशा

 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के उपनगर साकीनाका के खैरानी रोड पर एक व्यक्ति द्वारा एक महिला की पिटाई की सूचना मिलने के बाद कांस्टेबल रमेश अहेर अपने सहयोगी के साथ 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़ें: ब्लैक फंगस : आंध्र प्रदेश के छह जिलों में कोई मामला नहीं

उन्होंने पीड़िता को टेंपो में खून से लथपथ पड़ा पाया। बाद में पता चला कि उसके गुप्तांगों पर रॉड से हमला किया गया है। उसकी हालत देखकर, अहेर ने एम्बुलेंस को कॉल करने में समय बर्बाद नहीं किया, बल्कि टेंपो से ही उसमें सवार महिला को नगर-संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले गया। घायल ने अगले दिन दम तोड़ दिया।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America