ब्लैक फंगस : आंध्र प्रदेश के छह जिलों में कोई मामला नहीं

Black fungus infection
प्रतिरूप फोटो

आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले स्पताह ब्लैक फंगस संक्रमण से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में इस संक्रमण से अभी तक 450 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में फिलहाल 337 लोगों का ब्लैक फंगस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

आंध्र प्रदेश के छह जिलों में ब्लैक फंगस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में इस संक्रमण के 38 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 4,963 लोगों के ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले स्पताह ब्लैक फंगस संक्रमण से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में इस संक्रमण से अभी तक 450 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में फिलहाल 337 लोगों का ब्लैक फंगस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अभी तक कुल 4,176 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 2,727 संक्रमित लोगों की सर्जरी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़