यूनियन कार्बाइड के तालाब पर सिंघाड़े की खेती को किया नगर निगम की टीम ने नष्ट

By सुयश भट्ट | Sep 25, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड के पानी पर सिंघाड़े की खेती के मामले में नगर निगम और जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम सिंघाड़े की खेती तो नष्ट करने पहुंची थी।

इसे भी पढ़ें:यूनियन कार्बाइड के जहरीले तालाब में उगाया जा रहा है सिंहाड़ा, गैस संगठनों ने दर्ज की शिकायत 

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद यूनियन कार्बाइड के कचरे के ढेर पर सिंघाड़े की खेती हो रही थी। जहां नगर निगम की टीम के बाद पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी जहरीले तालाब की सैंपल लेने पहुंचा।

आपको बता दें कि इस मामले में नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद तुरंत टीम भेजी गई । जहां तालाब में सिंघाड़े की फसल को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि तालाब के आसपास जाली लगाई जाएगी, जिससे रहवासी पानी का इस्तेमाल न कर सकें।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने की मुख्यमंत्री भू- अधिकार योजना की घोषणा, कहा - आवासहीन लोगों को मिलेगा घर 

दरअसल भोपाल में 4 एकड़ के जहरीले तालाब में सिंघाड़े की खेती की जा रही थी। जबकि 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इन तालाबों में खेती करने के लिए रोक लगाई थी  शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों की जान से खिलवाड़ा हो रहा है।

प्रमुख खबरें

Rohit Vemula की मां ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की मांग की

भारत के विरुद्ध अमेरिकी एजेंसियों समेत पश्चिमी देशों की फितरत पर दमदार पलटवार की है जरूरत, अन्यथा नहीं चेतेंगे

पाक नेता कर रहे कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की दुआ : PM Modi

Asim Riaz को मिली नयी मेहबूबा! हिमांशी खुराना से ब्रेकअब के बाद Mystery Girl के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, फैंस हुए खुश