भारत के साथ युद्ध के लिए तरस रहे मुनीर, कट्टरपंथी आर्मी चीफ की इमरान की बहन ने खोली पोल

By अभिनय आकाश | Dec 03, 2025

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने देश के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर तीखा हमला करते हुए उन्हें एक कट्टरपंथी इस्लामवादी बताया, जो भारत के साथ युद्ध के लिए तरस रहा हैस्काई न्यूज परवर्ल्ड विद यल्दा हाकिम पर बोलते हुए अलीमा ने कहा कि मुनीर का इस्लामी कट्टरपंथ उसे अविश्वासियों से लड़ने के लिए मजबूर करता हैअलीमा ने कहा कि आसिम मुनीर एक बेहद कट्टरपंथी इस्लामवादी और इस्लामी रूढ़िवादी हैयही वजह है कि वह भारत के साथ युद्ध चाहता हैउसका इस्लामी कट्टरपंथ और रूढ़िवाद उसे उन लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूर करता है जो इस्लाम में विश्वास नहीं रखतेअलीमा खान ने अपने भाई की सोच की तुलना मुनीर से की और कहा कि इमरान खान पूरी तरह उदारवादी हैं।

इसे भी पढ़ें: इमरान की मौत की अफवाहों के बीच रावलपिंडी में धारा 144, पाकिस्तान सरकार की चिंता बढ़ी

उन्होंने कहा कि जब भी इमरान खान सत्ता में आते हैं, आप देखेंगे कि वह हमेशा भारत और यहाँ तक कि भाजपा से भी दोस्ती करने की कोशिश करते हैंजब भी यह कट्टरपंथी इस्लामवादी, असीम मुनीर, सत्ता में आता है, आप देखेंगे कि भारत के साथ युद्ध होगा औरकेवल भारत, बल्कि भारत के सहयोगी देशों को भी नुकसान होगा। अलीमा ने पश्चिम से इमरान खान को रिहा करने के लिए अपने प्रयास बढ़ाने की अपील की, जिन्हें उन्होंने एक संपत्ति बताया। इमरान खान के स्वास्थ्य के बारे में बढ़ती अफवाहों और उनके परिवार द्वारा उनके जीवित होने का सबूत मांगने के दावों के बीच, रावलपिंडी की अदियाला जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री की बहन उज्मा खानम को उनसे मिलने की अनुमति दी।

इसे भी पढ़ें: Asim Munir के इशारे पर जेल में किया जा रहा टॉर्चर, बहनों से मुलाकात पर इमरान ने क्या बताया

उज़मा ख़ानम जेल में दाखिल हुईं, जबकि उनके साथ आए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के सैकड़ों समर्थक जेल के बाहर जमा हो गए थे। यह मुलाक़ात ऐसे समय में हुई जब पीटीआई ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय और अदियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इमरान ख़ान से मुलाक़ात के अधिकार पर पाबंदी का आरोप लगाया। पार्टी का दावा है कि उनके परिवार के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं को कई हफ़्तों से उनसे मिलने की इजाज़त नहीं दी गई थी।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती