मुशर्रफ का APML प्रमुख पद से इस्तीफा, कोर्ट ने लगाई है चुनाव लड़ने पर रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने आज आल इंडिया मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा उच्चतम न्यायालय द्वारा उन पर 25 जुलाई को प्रस्तावित चुनावों को लड़ने से रोक लगाने के बाद दिया।

मुशर्रफ (74) ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को एपीएमएल के प्रमुख के रूप में इस्तीफा भेजा। मुशर्रफ ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने दुबई में मौजूद पूर्व तानाशाह के अदालत के सामने पेश होने में नाकाम रहने के बाद मुशर्रफ को नामांकन पत्र सौंपने की अनुमति की अंतरिम राहत वापस ले ली थी।

प्रधान न्यायाधीश से कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी मुशर्रफ अदालत के सामने पेश नहीं हुये थे जिसके कारण उनका सशर्त नामांकन रद्द कर दिया गया था। पार्टी के महासचिव रहे मुहम्मद अमजद को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। 

 

प्रमुख खबरें

BJP के शासन में आदर्श आचार संहिता, ‘मोदी आचार संहिता’ में तब्दील हो गई है : Mamata Banerjee

Diamond Merchant Bharat Shah ने किया दावा, फिर एक बार बनेगी Modi सरकार

बॉलीवुड अभिनेत्री Divyanka Tripathi ने भोपाल में डाला अपना वोट, एक दिन पहले पहली के साथ अपने होम टाउन पहुंची थी

Prajatantra: लालू की गुगली पर मोदी होंगे बोल्ड या मारेंगे छक्का, क्या BJP की जाल में फंसा विपक्ष?