संगीतकार A.R Rahman ने अपना ‘वंदे मातरम’ गीत गाते भारतीय क्रिकेटरों की वीडियो साझा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

नयी दिल्ली। संगीतकार ए. आर. रहमान ने शुक्रवार को, वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में वंदे मातरम गीत गाते टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों की वीडियो साझा की, जिसका संगीत रहमान ने तैयार किया था। कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने बृहस्पतिवार शाम मुंबई में विजयी जुलूस निकाला और ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में डांस किया। भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार टी-20 विश्वकप जीती है। 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टेडियम में “वंदे मातरम” गीत गा रहे शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमरा की एक वीडियो साझा की। लगभग 41 सेकंड की इस वीडियो में क्रिकेटरों को दर्शकों को अपने साथ गीतकार महबूब का लिखा 1997 का यह गीत गाने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है। रहमान ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए टीम को बधाई दी। यह गीत 1997 में भारत की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती यानी पचास साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया गया था।

प्रमुख खबरें

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास