By निधि अविनाश | Mar 22, 2022
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार रात को 30 साल के एक मुस्लिम शख्स पर गोवंश और बीफ की तस्करी के संदेह में ग्रामीणों की भीड़ ने मारपीट शुरू कर दिया। शख्स को काफी चोट आई है और उसे अभी अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति मथुरा में रविवार रात को लाइसेंस के तहत जानवरों के शवों को ले जा रहा था तभी ग्रामीणों की भीड़ ने बीफ के शक में उसपर हमला करना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि जिस वाहन को ग्रामीणों ने रोका था उसमें गोवंश या बीफ नहीं थी।
मथुरा पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दो अन्य लोगों को भी पीटा गया है और इस बीच किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल 30 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि, एक शख्स अपनी शर्ट उतारता है और भीड़ उसे गाली दे रही होती है। शख्स को चमड़े की बेल्ट से पीटा जा रहा है और पीड़ित अपनी रहम की गुहार लगा हो रहा होता हौ पर उसकी कोई नहीं सुनता। मथुरा से मिली इस खबर के मुताबिक, लोगों ने वाहन को इसलिए रोका था क्योंकि उसमें जानवरों की हड्डिया देखी गई थी।