नरम मांग से मेंथा तेल वायदा भाव 2.18 प्रतिशत कमजोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2018

नयी दिल्ली। उपभोक्ता उद्योगों से मांग घटने और सटोरियों के सौदे घटाने से आज वायदा कारोबार में मेंथा तेल 2.18 प्रतिशत गिरकर 1,132 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मेंथा तेल जून 25.30 रुपये यानी 2.18 प्रतिशत गिरकर 1,132 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। इसमें 246 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मेंथा तेल जुलाई 19.40 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत गिरकर 1,152.80 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 111 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों से नरम मांग और सटोरियो के सौदे घटाने तथा चंदौसी से उच्च आपूर्ति के मुकाबले पर्याप्त स्टॉक के चलते वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में गिरावट रही। 

प्रमुख खबरें

Sunita Kejriwal, मंत्री आतिशी ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की

Welcome To The Jungle में अक्षय कुमार के साथ शामिल हुए Aftab Shivdasani, पोस्ट की अजीब तस्वीर

Vari Energies को Gujarat में 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

माहेश्वरी चौहान ने शॉटगन क्वालीफिकेशन में जीता Silver, भारत को दिलाया पेरिस ओलंपिक कोटा