CM उद्धव की भावुक अपील पर एकनाथ शिंदे का पलटवार, कहा- बेटे की अभद्र भाषा और आप मांग रहे समर्थन

By अनुराग गुप्ता | Jun 28, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा तेजी से बदलता जा रहा है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने बागियों को लेकर एक भावुक अपील की थी, जिसमें उन्होंने बागी विधायकों को बुलाया और उनके साथ बैठकर चर्चा करने की बात कही। इस पर एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि आपके बेटे और प्रवक्ता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और आप समर्थन मांग रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'रुकना चाहिए राजनीतिक सर्कस', आदित्य बोले- देश में लोकशाही है कि नहीं, इस पर आ रहा बड़ा सवाल 

एकनाथ शिंदे ने ट्वीट में लिखा कि एक तरफ उनके बेटे और प्रवक्ता (संजय राउत) वंदनीय बालासाहेब के शिवसैनिकों को सुअर, जाहिल और लाश इत्यादि कहकर बुलाते हैं और दूसरी तरफ उन्हीं विधायकों को हिंदू विरोधी महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के लिए समर्थन मांग रहे हैं। इसका क्या मतलब है?

CM ठाकरे की भावुक अपील

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से भावुक अपील करते हुए कहा था कि आओ और चर्चा करें; आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं, आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं, कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है... 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फडणवीस ने की नड्डा से मुलाकात, बीजेपी ने सभी विधायकों के लिए जारी किया निर्देश- 24 घंटे में पहुंचे मुंबई 

उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं, भ्रम से छुटकारा दिलाता हूं... हम साथ बैठेंगे और इसका कोई रास्ता निकालेंगे... अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की