'रुकना चाहिए राजनीतिक सर्कस', आदित्य बोले- देश में लोकशाही है कि नहीं, इस पर आ रहा बड़ा सवाल

Aaditya Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुझे लगता है कि यही राजनीतिक सर्कस रुकनी चाहिए क्योंकि सबको पता है कि देश में लोकशाही है कि नहीं, इस पर बड़ा सवाल आ रहा है। आज भी हमारे मुख्यमंत्री ने अपील कि जो हमारे वहां फंसे हुए विधायक हैं उन्हें यहां आने का मौका दिया जाए।

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है। एक तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बागी विधायकों से वापस लौटने की भावुक अपील कर रहे हैं तो बागी विधायक एकनाथ शिंदे के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट कर रहे हैं और बयान जारी कर रहे हैं कि वो अपनी मर्जी से गुवाहाटी आए हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने बागी विधायकों के संबंध में अपनी बात रखी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फडणवीस ने की नड्डा से मुलाकात, बीजेपी ने सभी विधायकों के लिए जारी किया निर्देश- 24 घंटे में पहुंचे मुंबई 

रुकना चाहिए राजनीतिक सर्कस

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुझे लगता है कि यही राजनीतिक सर्कस रुकनी चाहिए क्योंकि सबको पता है कि देश में लोकशाही है कि नहीं, इस पर बड़ा सवाल आ रहा है। आज भी हमारे मुख्यमंत्री ने अपील कि जो हमारे वहां फंसे हुए विधायक हैं उन्हें यहां आने का मौका दिया जाए।

CM ठाकरे की भावुक अपील

मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से भावुक अपील करते हुए कहा कि आओ और चर्चा करें; आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं, आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं, कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है...

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं, भ्रम से छुटकारा दिलाता हूं... हम साथ बैठेंगे और इसका कोई रास्ता निकालेंगे... अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव, आदित्य और राउत के खिलाफ दर्ज होना चाहिए देशद्रोह का केस, बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका 

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में करीब 40 शिवसेना के बागी विधायकों और कई निर्दलीयों ने गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में अपना डेरा जमाया हुआ है। ऐसे में भाजपा ने अपने विधायकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और उन्हें 24 घंटे में मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया है। शिवसेना के 55 में से 40 विधायक एकनाथ शिंदे कैंप में हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे सरकार बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़