मेरी बेटी छात्रा है, बार नहीं चलाती, कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति का पलटवार, कहा- मैंने राहुल को अमेठी में हराया बस यही मेरा कसूर

By अभिनय आकाश | Jul 23, 2022

 कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री पर गोवा में गैरकानूनी बार चलाने का बड़ा आरोप लगाया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ से कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया गया। स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मेरी बेटी पर जो 18 साल की है, राजनीति में नहीं है। कॉलेज की स्टूडेंट है। आरटीआई के आधार पर वो मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं। मैं जयराम रमेश से पूछना चाहती हूं कि क्या आरटीआई की उस एप्लीकेशन में मेरी बेटी का नाम है। क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने कटाक्ष करते हुए और हंसते हुए ये कहा कि मैं सोनिया और राहुल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हूं। हां करती हूं, करती रहूंगी। 

इसे भी पढ़ें: 'गब्बर सिंह टैक्स के चपेट में AIIMS', राहुल गांधी बोले- प्राइवेट कमरों पर देना होगा 5% जीएसटी

स्मृति ईरानी ने कहा कि वो 18 साल की लड़की जो कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती है, उसका दोष यह है कि उसकी मां ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की 5,000 करोड़ की लूट के ऊपर प्रेसवार्ता की। आज अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति में नहीं है और एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रही है। एक 18 साल के बच्चे के चरित्र की कांग्रेसियों ने हत्या कर दी थी। उनका एकमात्र दोष यह है कि उनकी मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। अब कोर्ट में जवाब मैं मांगूंगी। जिस गांधी खानदान के आदेश पर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई उनकी सरगना से ये कहना चाहती हूं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में दोबारा भेजे राहुल गांधी को अमेठी हम फिर राहुल को अमेठी में धूल चटाएंगे। ये भारतीय जनता पार्टी की एक कार्यकर्ता होने के नाते मेरा वादा है।  

इसे भी पढ़ें: गोवा में अवैध बार चला रहीं स्मृति ईरानी की पुत्री, पीएम अपनी मंत्री को बर्खास्त करें: कांग्रेस

गौरतलब है कि इससे पहले  कांग्रेस ने एक कागजात जारी करते हुए दावा किया कि आबकारी विभाग की ओर से स्मृति ईरानी की पुत्री को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया था और जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था उसका कथित तौर पर तबादला किया जा रहा है। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।  

प्रमुख खबरें

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए

जयशंकर ने किया पश्चिमी देशों के दबाव का जिक्र, फिर भी...क्यों रूस नहीं भूल पाएगा ये अहसान?

Karnataka BJP Animated Clip | जेपी नड्डा, अमित मालवीय और कर्नाटक BJP अध्यक्ष पर केस दर्ज, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने कराई FIR

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया