‘मेरा परिवार, मेरा दायित्व’ अभियान से लोग फिट होंगे: उद्धव ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2020

मुंबई।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य सरकार का ‘‘मेरा परिवार, मेरा दायित्व’’ अभियान प्रदेश के लिए एक स्वास्थ्य खाका बनाएगा और लोगों को फिट रखेगा। ठाकरे कोंकण और पुणे क्षेत्रों में महामारी की स्थिति पर आयोजित एक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। बैठक में संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया। इस अभियान का मकसद राज्य में कोविड-19 मरीजों के साथ-साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों का पता लगाना है। ठाकरे ने कहा कि स्वयंसेवक उन लोगों के आंकड़े संकलित कर रहे हैं जिनके संक्रमित होने का पता चला था, और जो ठीक हो गए। उन्होंने कहा कि कोंकण में 10.63 लाख परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है। पुणे में 182 गांवों और 13 नगरपालिका परिषदों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि पुणे में कारखानों, हाउसिंग सोसाइटी, और अन्य क्षेत्रों में अभियान शुरू किया जा रहा है। ठाकरे ने दावा किया कि हम दो तरह के लोगों को देख रहे हैं। ‘‘एक वे, जो कोरोना वायरस को लेकर काफी भयभीत हैं और दूसरे वे, इस बीमारी को लेकर काफी लापरवाह हैं।’’ उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले लोगों से वायरस के फैलने का खतरा अधिक है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान