टेलीविजन सोप ओपेरा में बदल गयी थी जिंदगी, लेकिन अब ठीक हूं... Johnny Depp ने ऐसा क्यों कहा?

By एकता | Sep 25, 2024

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप अब जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। अभिनेता के निर्देशन में बनी फिल्म 'मोदी- थ्री डेज़ ऑन द विंग ऑफ़ मैडनेस' का हाल ही में सैन सेबेस्टियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रीमियर किया गया। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान डेप ने खुलासा किया कि एम्बर हर्ड के साथ तलाक के दौरान उनकी ज़िंदगी 'टेलीविज़न सोप ओपेरा' में बदल गई थी, लेकिन अब वह ठीक हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Jack के आने के बाद एक दूसरे से पहले से भी ज्यादा प्यार करने लगे हैं Hailey और Justin Bieber


डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ हाल ही में हुई कानूनी लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम सभी कई चीजों से गुजरे हैं, आखिरकार हो सकता है कि आपकी कहानी किसी सोप ओपेरा में न बदली हो, बल्कि टीवी पर दिखाई गई हो, लेकिन हम सभी उस चीज का अनुभव करते हैं और उससे गुजरते हैं जिससे हम गुजरते हैं।'

 

इसे भी पढ़ें: Thunderbolts Teaser Trailer Out । मार्वल की नयी फिल्म के टीज़र ट्रेलर को देखकर पागल हुए फैंस, मई 2025 तक नहीं कर पाएंगे इंतजार


एम्बर हर्ड के साथ तलाक के बाद डेप इन दिनों 28 वर्षीय रूसी मॉडल यूलिया व्लासोवा को डेट कर रहे हैं। जुलाई 2024 में एक सूत्र ने PEOPLE को पुष्टि की कि डेप और व्लासोवा एक 'कैजुअल' रिश्ते में हैं। सूत्र ने कहा कि वे "बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड" लेबल का उपयोग नहीं करते हैं, लेकिन निश्चित रूप से एक-दूसरे से 'यहां-वहां' मिलते हैं।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे