म्यांमार की अदालत ने रॉयटर्स पत्रकारों की अपील खारिज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2019

यांगून। म्यामांर की एक अदालत ने जेल में बंद रॉयटर्स के दो पत्रकारों की अपील को शुक्रवार को खारिज करते हुए उनकी सात साल की सजा को बरकरार रखा। देश के सरकारी गोपनीयता कानून के उल्लंघन के आरोप में उन्हें पिछले साल दोषी ठहराया गया था। न्यायाधीश ऑन्ग नइंग ने कहा कि वा लोन और क्यॉ सोइ ओ के वकील उन्हें निर्दोष साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं पेश कर सके।

इसे भी पढ़ें- भारत- जापान के बीच उन्नत मॉडल एकल खिड़की विकास समझौते को मंजूरी

इन दोनों को उनके पास से सरकारी दस्तावेज बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया था। इन्हें देश के मुख्य शहर यांगून से 12 दिसंबर, 2017 को गिरफ्तार किया गया था। इससे ठीक पहले उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ भोजन किया था। भोजन पर उन्हें पुलिस की ही तरफ से आमंत्रित किया गया था।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं ट्रंप

दोनों पत्रकारों एवं उनके समर्थकों का कहना है कि म्यामां के रखाइन प्रांत में अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमानों पर सुरक्षा बलों की नृशंस कार्रवाई पर रिपोर्टिंग को लेकर अधिकारी उनसे नाराज थे जिसके चलते पुलिस ने उन्हें फंसाया।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America