Myanmar Election 2020: म्यांमार में मतदान के दौरान कमजोर दिखा विपक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2020

यंगून। म्यांमार में सत्तारूढ़ ‘‘ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ (एनएलडी)ने सोमवार को दावा किया कि उसने संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है और वह सत्ता पर काबिज रहेगा। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने रविवार तक महज कुछ सीटों पर ही आधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा की है। संघीय निर्वाचन आयोग ने इससे पहले कहा था कि सभी नतीजों के आने में एक हफ्ते का समय लगेगा और गत रात आठ बजे तक 642 सदस्यीय संसद के लिए चुनाव में महज नौ विजेताओं के नामों की घोषणा की है जिनमें से सभी एनएलडी के प्रत्याशी हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील ने चौंकाते हुए अचानक कोविड-19 के चीनी टीके का परीक्षण रोका

एनएलडी के प्रवक्ता मोनीवा आंग शिन ने कहा कि पार्टी पुष्टि करती है कि उसने बहुमत के आंकड़े 322 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन अंतिम नतीजों में पार्टी द्वारा लक्षित 377 सीटों से भी अधिक पर जीत दर्ज होगी। उल्लेखनीय है कि एनएलडी की जीत की उम्मीद की जा रही है क्योंकि पार्टी नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की देश में खासी लोकप्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा की 59 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा 40 से अधिक सीटों पर आगे, बाकी दलों के देखिए आंकड़े

हालांकि, कुछ का आकलन है कि उनकी पार्टी की सीटों में कुछ कमी, वर्ष 2015 में साथ देने वाली, अल्पसंख्यकों पर आधारित जातीय पार्टियों से रिश्ते खराब होने की वजह से आ सकती है।

प्रमुख खबरें

New Jersey में दो हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, एक पायलट की मौत

घने कोहरे से दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI 402 पहुंचा, हवा की क्वालिटी बहुत खराब हुई, दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की

Southern Railway 2030 तक चेन्नई, कोयंबटूर और कोच्चि में ट्रेन क्षमता को दोगुनी करेगा: Vaishnaw

Odisha Horror | ओडिशा की रूह कंपा देने वाली दास्तान! 5 साल का मासूम बेटा, मृत पिता और बेहोश मां की रात भर करता रहा रखवाली