नड्डा ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना का उद्घाटन करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2025

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा शुक्रवार को ओडिशा का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे और इस दौरान वह राज्य में आयुष्मान भारत योजना का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि नड्डा अपराह्न करीब एक बजे राज्य की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटक जाएंगे, जहां आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान वयो-वंदना योजना और राज्य की गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया जाएगा।

सामल ने कहा कि इन स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से लगभग साढ़े तीन करोड़ लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कटक में सरदार वल्लभभाई पटेल स्नातकोत्तर बाल चिकित्सा संस्थान के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

नड्डा के कार्यक्रम में भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) का दौरा भी शामिल है। शनिवार सुबह नड्डा पुरी में भाजपा के सांसदों और विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कटक में होने वाले उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री के. वी. सिंह देव और पार्वती परिदा के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग भी शामिल होंगे।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन