By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017
कोहिमा। नगालैंड के मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के दो दिन बाद टीआर जेलियांग ने आज राज्य विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया। विधानसभा अध्यक्ष इमतीवापांग ने बताया कि उन्होंने 59 में से 47 वोट पाए जिनमें एनपीएफ के 36, भाजपा के चार और सात निर्दलीय विधायकों के वोट शामिल हैं।
इमतीवापांग ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजिएत्सू को 11 मत मिले। इनमें एनपीएफ के 10 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। वह विधानसभा में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह सदस्य नहीं हैं। जेलियांग को बुधवार को शुरहोजेली लीजिएत्सू की जगह पर मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। राज्यपाल पीबी आचार्य ने लीजिएत्सू को बर्खास्त कर दिया था।