Tamil Nadu : नागपट्टिनम के सांसद और CPI नेता सेल्वाराज का 67 वर्ष की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2024

चेन्नई। तमिलनाडु की नागपट्टिनम लोकसभा सीट से सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के अनुभवी नेता एम. सेल्वराज का सोमवार को यहां उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। एम. सेल्वराज ने यहां के डेल्टा किसानों के समर्थन में कई विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया था। वह 67 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी कमलावथनम और दो बेटियां हैं। सेल्वारासु के नाम से लोकप्रिय भाकपा नेता का जन्म 1957 में तिरुवरुर जिले में हुआ था। 


सूत्रों ने बताया कि कुछ महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और आज तड़के उन्होंने अंतिम श्वांस ली। चार बार के सांसद सेल्वाराज ने 1989 के लोकसभा चुनावों में नागपट्टिनम लोकसभा सीट से जीत हासिल की और अपना संसदीय सफर शुरू किया था। वह 1996, 1998 और 2019 लोकसभा चुनावों में भी विजयी हुए थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि सेल्वराज का निधन भाकपा और डेल्टा जिलों के लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भाकपा के राज्य सचिव आर. मुथरासन ने भी सेल्वराज के निधन पर दुख जताया।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्माहट तेज! PM मोदी का कोलकाता आगमन, राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व जनसभा का सिलसिला

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड

Prabhasakshi NewsRoom: समुद्र की चौखट पर पहरा बढ़ायेगा भारत, Ports की सुरक्षा के लिए Amit Shah ने चला मास्टरस्ट्रोक