दस्तावेज सदन के पटल पर रखना है तो पहले आसन को सूचित करें : नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2018

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन में मंत्रियों को निर्देश दिया कि अगर एक मंत्री के स्थान पर किसी अन्य मंत्री को दस्तावेज सदन के पटल पर रखना है तो उन्हें इस संबंध में आसन को पहले सूचना देनी चाहिए। सभापति नायडू ने कहा कि जब संसद का सत्र चल रहा हो तो उन्हें संसद को प्राथमिकता देनी चाहिए।

उन्होंने उच्च सदन में यह टिप्पणी उस समय की जब कुछ मंत्रियों के स्थान पर अन्य मंत्रियों ने उनके स्थान पर जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखा। नायडू ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री और अन्य मंत्रियों के ध्यान देना चाहिए कि इस संबंध में आसन को पहले सूचित कर अनुमति लेनी चाहिए और उन्हें इसके लिए वजह भी बतानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी