श्रीलंका से मिली हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में उथल-पुथल, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने दिया इस्तीफा

By Kusum | Jun 28, 2025

कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों पारी और 78 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार से बांग्लादेश को दोहरा झटका लगा है। एक तो टीम को ये सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी साथ ही मैच के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने इस्तीफा दे दिया। शांतो के इस्तीफ ने पूरे बांग्लादेश क्रिकेट में उथल-पुथल मचा दी है। सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारियों में शांतो ने शतक जड़ इतिहास रचा था वह ऐसा करने वाले बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास के पहले कप्तान बने थे। 


मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि, मैं अब टेस्ट प्रारूप में कप्तान के तौर पर काम नहीं करना चाहता। ये व्यक्तिगत नहीं है। मैंने टीम की बेहतरीन के लिए ये फैसला लिया है। मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी। 


उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि तीन कप्तान समझदारी नहीं है मुझे नहीं पता कि बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा। मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। लेकिन ये मेरी निजी फैसला है। 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 458 रन बोर्ड पर लगाकर मेहमानों पर दबाव बनाया। श्रीलंका के पास पहली पारी के बाद 211 रनों की बढ़त थी। श्रीलंका के लिए पथुम निस्सानका के शतक जड़ते हुए 158 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं चंदीमल ने 93 तो कुसल मेंडिस ने 84 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में तो बांग्लादेश के बल्लेबाजों का प्रदर्शन और निराशाजनक रहा। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं