नाना पटोले ने बीजेपी पर बोला हमला, पूछा- देश के लिए क्या किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2021

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव दिसंबर में होने वाले शीतकालीन सत्र में होगा और नया अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी से ही होगा। शुक्रवार को तिलक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि अब तक हुए अधिवेशन की अवधि कोरोना के कारण कम रखी गई थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चयन प्रक्रिया में तीन दिन लगते हैं, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि. शीतकालीन सत्र में विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव ध्वनि मत से होगा। पटोले ने कहा कि देश भर के सभी राज्यों में वॉयस वोटिंग के तरीके को अपनाए जाते हैं। ऐसे में इसमें कुछ भी गलत नहीं है। विधानसभा ने अपने नियमों में बदलाव किया है। महाराष्ट्र में भी विधान परिषद के अध्यक्ष का चुनाव इसी तरह से किया जाता है, इसलिए इस पर आपत्ति करने का कोई कारण नहीं है।

 

अमरावती दंगों पर फडणवीस को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं  

 

अमरावती दंगों में राहुल गांधी के खिलाफ फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि इन दंगों में केवल भाजपा विधायक और नेता सक्रिय थे। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा नेताओं ने भड़काऊ बयान दिया। इसलिए, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के लिए अमरावती दंगों को लेकर राहुल गांधी पर हमला करना पूरी तरह से गलत है। पटोले ने कहा कि यह राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश है और बीजेपी लगातार ऐसी कोशिश पहले भी करती रही है। उन्होंने कहा कि फडणवीस को राहुल गांधी के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया । ऐसे में बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्होंने देश के लिए क्या बलिदान दिया है।

प्रमुख खबरें

MS Dhoni की पैर की मांसपेशियां फट चुकीं, फिर भी CSK के खेल रहे है IPL

सभी दल मुस्लिम वोट तो चाहते हैं, लेकिन वे समुदाय से कोई प्रत्याशी नहीं तलाश पाए : Asaduddin Owaisi

लालू के बयान पर योगी का पलटवार, बोले- धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे बीआर अंबेडकर

इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप, पुणे की महिला समेत 5 को NIA कोर्ट ने सुनाई सजा