जीत के बाद आंखों का नम होना स्वाभाविक: नाओमी ओसाका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2018

तोक्यो। अमेरिकी ओपन की विजेता नाओमी ओसाका ने सोमवार को यहां कहा कि इस खिताब को जीतने के बाद उनकी आंखों में झलके आंसू नैसर्गिक प्रतिक्रिया थी। न्यूयार्क में हाल में हुए फाइनल में 20 साल की जापान की इस खिलाड़ी ने सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी थी। इस विवादित मैच में सेरेना ने चेयर अंपायर कार्लोस रामोस को चोर कह दिया था।

अमेरिकी ओपन में जीत के बाद नाओमी की आंखों से आंसू आने के बाद ऐसे कयास लगाये गये की वह इस बात से दुखी हैं कि उनकी पहली ग्रैंडस्लैम खिताबी जीत से ज्यादा सुर्खियां प्रतिद्वंद्वी सेरेना के कोर्ट में किये व्यवहार को मिली। नाओमी ने कहा, ‘मुझे लगता है जरूरत से ज्यादा भावनाओं के उमड़ने के कारण ऐसा हुआ। उस समय मैं कुछ समझ नहीं सकी, मैं बहुत ज्यादा खुश थी।’

नवीनतम रैंकिंग में 19वें से सातवें पायदान पर पहुंची इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने सहानुभूति दिखायी। मुझे नहीं लगता कि वहां कुछ भी नाराज होने जैसा था।’ 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा