ओमान नए सुल्तान से मिले नकवी, काबूस के निधन पर प्रकट की संवेदना, मोदी का निजी पत्र सौंपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2020

मस्कत। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को ओमान के नए सुल्तान हैसम बिन तारिक आल सईद से मुलाकात कर पूर्व सुल्तान काबूस के निधन पर संवेदना प्रकट की। सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे नकवी ने ओमानी सुल्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निजी पत्र सौंपा।

 

नकवी ने सुल्तान हैसम से मुलाकात कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता की तरफ से संवेदना प्रकट की। गत शुक्रवार को सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। वह खाड़ी में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले शासक थे और भारत के घनिष्ठ मित्र थे। भारत ने सोमवार को सुल्तान काबूस के निधन पर मंगलवार को राजकीय शोक की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका दुनिया को बताना चाहता है कि कश्मीर के हालात बिल्कुल ठीक नहीं

उल्लेखनीय है कि काबूस ने वर्ष 1970 में गद्दी संभाली थी और तेजी से ओमान का विकास किया था। खाड़ी क्षेत्र के लिए उनके विचार को दुनियाभर में सम्मान मिला। काबूस के निधन के बाद उनके चचेरे भाई हैसम बिन तारिक नए सुल्तान चुने गए हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान