नकवी ने विपक्षी दलों को कहा- संकट के समाधान का हिस्सा मत बनो कोई बात नहीं पर व्यवधान पैदा मत बनो

By अंकित सिंह | May 13, 2021

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी दलों पर पलटवार किया है। नकवी ने विपक्षी दलों को कहा कि संकट की इस घड़ी में समाधान का हिस्सा बनो, व्यवधान का हिस्सा मत बनो। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नकवी ने कहा कि इस संकट में संवेदनशीलता के साथ लोगों के सेहत और सलामती के लिए काम करना है। लेकिन कुछ लोग भय और भ्रम का भूत खड़ा करने का भौकाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। संकट के समाधान का हिस्सा मत बनो, कोई बात नहीं लेकिन सियासी व्यावधान का हिस्सा तो मत बनो। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत 12प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर बुधवार को चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि केंद्र सरकार वैश्विक एवं घरेलू स्तर के सभी स्रोतों से टीकों की खरीद करे तथा देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाया जाए।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस

Congress की सरकार आने पर SC/ST से छीनकर धार्मिक आधार पर दिया जाएगा आरक्षण? PM मोदी ने शहजादे की कौन सी खतरनाक चाल का किया जिक्र

Summer Coolers Recipe: चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं समर ड्रिंक्स