नारद स्टिंग केस: CM ममता की याचिका पर सुनवाई से SC के जज ने खुद को किया अलग

By अंकित सिंह | Jun 22, 2021

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस नारद स्टिंग टेप मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के कानून मंत्री की याचिका पर सुनवाई से अलग हुए। न्यायालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के कानून मंत्री मलय घटक की याचिकाएं आज ही अन्य पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की जा सकती हैं। याचिकाओं को प्रधान न्यायाधीश के पास भेजा गया है। माना जा रहा है कि न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस के सुनवाई से खुद को अलग करने के बाद अब इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच करेगी। आपको बता दें कि नारद स्टिंग टेप मामले में सीबीआई द्वारा 17 मई को तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं की गिरफ्तारी के दिन अपनी और प्रदेश के कानून मंत्री मलय घटक की भूमिका को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा हलफनामा दायर करने की इजाजत नहीं दिए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। न्यायाधीश हेमंत गुप्ता और न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस की पीठ इस मामले की सुनवाई करने वाली थी। 

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...