तीसरी दफा अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स गये नरेंद्र मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे। यहां वाजपेयी का इलाज चल रहा है। यह तीसरा मौका है जब मोदी पूर्व प्रधानमंत्री को देखने पहुंचे। वाजपेयी को गुर्दे में संक्रमण , सीने मे तकलीफ , मूत्रनलिका में संक्रमण के चलते यहां 11 जून से भर्ती हैं। मोदी ने आज एम्स में वृद्ध नागरिेकों के लिए राष्ट्रीय केंद्र की आधारशिला रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री सफदरजंग अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी और आपातकालीन खंड का उद्घाटन किया। 

 

उन्होंने एम्स में 300 बिस्तर वाले पावर ग्रिड विश्राम सदन और एम्स , अंसारी नगर तथा ट्रामा सेंटर को जोड़ने वाली सुरंग का उद्घाटन किया। एम्स के सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम के बाद मोदी वाजपेयी को देखने गये और करीब 10-15 मिनट वहां रूके। 

प्रमुख खबरें

Surya Tilak: मध्य प्रदेश के इस मंदिर में रोजाना होता है श्रीराम का सूर्य तिलक, सदियों से चली आ रही ये परंपरा

Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभव

चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टंटबाजी वाले बयान पर दी सफाई, कहा- सशस्त्र बलों के जवानों पर हमें गर्व है

राहुल गांधी राय बरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे : Keshav Prasad Maurya