नासा के ग्रह खोज अभियान की पहली तस्वीर जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

वाशिंगटन। नासा के नये ग्रह खोज अभियान की ओर से पहली वैज्ञानिक तस्वीर भेजी गई है जिसमें दक्षिणी आकाश में बड़ी संख्या में तारों और अन्य अंतरिक्षीय पिंडों को कैद किया गया है। ट्रांजिटिंग एक्सप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (टेस) ने अपनी प्रारंभिक वैज्ञानिक कक्षा से तस्वीर भेजी। सात अगस्त को 30 मिनट की अवधि में अंतरिक्षयान के चारों कैमरों का इस्तेमाल करते हुए इस छवि को कैद किया गया।

वाशिंगटन में नासा मुख्यालय के खगोल भौतिकी विभाग के निदेशक पॉल हर्ट्ज ने कहा, ‘‘पहली प्रकाशीय वैज्ञानिक छवि टेस कैमरों की क्षमताओं को दर्शाती है और यह भी बताती है कि यह मिशन एक और पृथ्वी की खोज में अपनी अतुलनीय क्षमता को समझेगा।’’

अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में टेस के प्रमुख जांचकर्ता जॉर्ज रिकर ने कहा, ‘‘आकाश के दक्षिणी गोलार्द्ध की इस पट्टी में एक दर्जन से अधिक तारे ऐसे हैं जिनके बारे में हम पृथ्वी पर वेधशालाओं से किये गये पिछले अध्ययनों के आधार पर जानते हैं कि उनमें ट्रांजिट करते हुए ग्रह मौजूद हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

Rakhi Sawant को सर्जरी के लिए ले जाते वक्त का पूर्व पति ने शेयर किया वीडिया, कहा- मुझे डर लग रहा है

Odisha । बोलांगीर लोकसभा क्षेत्र में विस्थापन और सिंचाई प्रमुख मुद्दा, त्रिकोणीय मुकाबला के दिख रहे है आसार

Varanasi में Modi सरकार के कामकाज से महिलाएं नाखुश, महँगाई के कारण जीवन यापन हो रहा मुश्किल

बैंकिंग उद्योग के दिग्गज N Vaghul का 88 वर्ष की उम्र में निधन